Tuesday, January 24, 2012

'Soulmate'

'Soulmate' शब्द है अंग्रेजी में, सुना ही होगा सबने।
मुझे हंसी आती थी जब भी मैं सुनती थी...पर अब...
सोचने पर मजबूर कर देता है। यकीन होने लगा है!
कितना अजीब है ना?  मैं उसे देखते ही पहचान गयी।
मैं...या शायद मेरी रूह।  शायद पुराने दोस्त रहे होंगे...
हो सकता है इस ज़िन्दगी से पहले कभी? किसे पता?
शब्दों की ज़रुरत महसूस ही नहीं हुई फिर तो, दोनों ने 
यूँही दिल की बातें सुनना बेहतर समझा। अच्चा लगा।
अक्सर होता है, कहानियां सुनते हैं सभी मोहब्बत की।
मैंने भी सुने थे किस्से, देखा था लोगों को, और सोच
लिया था की, "बेटा, तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता!"
और फिर अचानक आई मेरे दर दस्तक 'माही' की...
दिल का खोना तो लाज़मी था, सो वोह ले गयी साथ।
कुछ खोता है तो हम ढूंढते हैं, पर मैं तो खुश थी बहुत!
आखिर मेरे हिस्से में उसका खूबसूरत दिल जो आया।
और सच कहूँ तो, उसका मिलना, उससे मोहब्बत...
नया नहीं था...हम पहले कहीं मिल चुके थे, पक्का!
याद तो नहीं, ना उसे, ना मुझे। हम सोचते भी नहीं।
'विती' खुशनसीब समझती है खुद को आज, 'माही,'
तुम्हारे बिना काफी हद तक आधी-अधूरी सी थी।