छुट्टी ली है आज ऑफिस से मिन्नतें कर,
लेकिन देखो जान, बुरा ना मान जाना!
तुम्हारी खातिर सारे दिन-ओ-रात मेरे,
लेकिन यह शाम तो क्रिकेट को कुरबां!
बल्कि सुनो, आओगी मैच देखने तो मैं
शौपिंग करने कल ही चलूँगा जहाँ कहो!
एक दिन तुम भी तो देखो कि दीवानगी
क्या चीज़ है | नीले रंग में होगी दुनिया |
मोहाली का माहौल गरमाया सा होगा,
ठंड होती शायद हाथ भी सेंक लेते, खैर!
हिंदुस्तान-पाकिस्तान भिड़ रहें हैं आखिर,
कोई कैसे इस मैच को मिस कर सकता है?
और तो और उड़ती-उड़ती सी खबर मिली,
हम जीते तो 'पूनम' का चाँद भी चमकेगा!
haha... awesome
ReplyDeleteno holiday no chhutti no half day.. :|
ReplyDeletecricinfo and cricbuzz ka hi sahara hai ab to :)
हम जीते तो 'पूनम' का चाँद भी चमकेगा! <- Mujhe dekhne nahi mila! :(
ReplyDelete